(खरसिया ब्यूरो ) विकास ज्योति अग्रवाल । कोविड-19 का संक्रमण नगर में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में युवाओं की टीम हेल्पिंग हैंड्स ने जिलाधीश के नाम एसडीएम गिरीश रामटेके एवं एसडीओपी पीतांबर पटेल सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स को ज्ञापन देकर संक्रमण की चैन तोड़ने के के उद्देश्य से नगर में 1 सप्ताह तक कंप्लीट लॉकडाउन की मांग की है। युवाओं ने शनिवार को अनेक दुकानदारों से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा।
वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने संवेदनशील जिलाधीश भीमसिंह से दूरभाष पर बात कर लॉकडाउन की अवधि में अनुमति प्राप्त दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन किए जाने का निवेदन करते हुए 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि अभी खरसिया में सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक दुकानें खुल रही हैं।
मित्तल द्वारा व्यापारी हितों का ध्यान रखते हुए समय परिवर्तन की मांग की गई है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र आने वाले ग्राहकों को सुबह 6:00 बजे बाजार पहुंचने में कठिनाई होती है। वहीं युवाओं द्वारा विश्वव्यापी महामारी को लेकर नगर की सुरक्षा के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने मांग की गई है। नगर में इस बात की सराहना की जा रही है।