(सुकमा ब्यूरो ) बाल कृष्ण मिश्रा | कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा सुकमा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 गायत्रीमाता वार्ड (मारवाड़ीपारा) को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि गायत्रीमाता वार्ड में विगत कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा इस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट जोन के अन्तर्गत मलकानगिरी रोड के दाएं साइड पूर्व में रंजन बोस कम्प्यूटर कोचिंग सेन्टर तक, पश्चिम में जयेश कलेक्शन तक, एवं मलकानगिरी रोड के बाएं साइड पूर्व में तापड़िया गोदाम तक, पश्चिम में धीरज बाफना के घर तक का क्षेत्र निर्धारित किया गया है।
कंटेन्मेंट जोन की दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन में घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेन्मेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कंटेन्मेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार जांच के लिए सेम्पल लेने की व्यवस्था की जाएगी।
कंटेन्मेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार की व्यवस्था बेरिकेटिंग, कंटेन्मेंट जोन में सेनिटाइजेशन तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था, घरों का एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादी उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को सौंपी गयी है।