प्रांतीय वॉच

सडक हादसे मे हाईकोर्ट जज का पुत्र मृत

Share this

(राजनांदगांव ब्यूरो रवि मुदिराज) राष्टीय राजजमार्ग में आज सुबह एक ट्रेलर के पीछे मारुति कार के घुस जाने से एक युवक की मौत हो गई।
सीएसपी मणिशंकर चन्द्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत युवक छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट बिलासपुर के जज गौतम चौरडिया का रायपुर निवासी पुत्र श्रेयांस चौरडिया है। श्रेयांश चौरडिया रक्षाबंधन पर कामठी लाईन अपने रिश्तेदार के घर आया था। सुबह अपने घर से लगभग सुबह छह बजे मारुति कार सीजी ए आर 1300 लेकर पेट्रोल डलवाने के बाद वह नेशनल हाईवे से राजनांदगांव आ रहा था। तभी नागपुर मार्ग से आ रही टेलर कमांक ओडी01 आर 5213 मे मारुति कार घुस गई। मारुति कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से श्रेयांस उसमें फंस गया।इस बात का टेलर चालक को पता नही चला। इस दौरान सुबह लगभग 6:00 बजे पुलिस वाहन 112 में पदस्थ आरक्षक ने डयुटी से लौटते समय ट्रेलर के पीछे मारुति कार को दुर्घटनाग्रस्त होकर फंसा देखा। तब उसने ट्रेलर को नेशनल हाईवे में आरके नगर के समीप रुकवाया। फिर आसपास लोगों की मदद से मारुति 800 सवार युवक श्रेयांश चौरडिया को बाहर निकाला । उसे 108 में मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया,। जहां प्रारंभिक परीक्षण में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया गया ।बसंतपुर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक रघु चौधरी आत्मज स्वं बाबूलाल चौधरी गांव कतरिया जिला नवादा राज्य बिहार को भादवि की धारा 279,304 कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *