प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने छुरा में कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

Share this

गरियाबंद ( पुलस्त शर्मा ) –  गरियाबंद जिले में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन सजग एवं मुस्तैद है। कोरोना पाॅजिटिव चिन्हित कंटेनमेंट जोन में कोरोना नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी एडवायजरी का गंभीरतापूर्वक पालन कराई जा रही है। स्थिति को नियंत्रित रखने जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकाय एवं ग्रमीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे ने आज नगर पंचायत छुरा अंतर्गत कंटेनमेंट जोन का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम श्री निर्भय साहू भी साथ थे। कलेक्टर श्री डेहरे ने छुरा कंटेनमेंट जोन क्षेत्र सदर बाजार वार्ड क्रमांक 14 और वार्ड क्रमांक 12 में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से रू-ब-रू चर्चा कर कंटेनमेंट जोन की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने यहां पर वार रूम में पंजी का अवलोकन किया और पाॅजिटिव व्यक्ति के प्रायमरी कांटेक्ट व्यक्तियों की सूची का अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्रायमरी कांटेक्ट व्यक्तियों की सूची वार रूम में चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कंटेनमेंट जोन अंतर्गत लोगों को बाहर नहीं निकलने की समझाईश देने कहा। वहीं प्रायमरी कांटेक्ट में आये व्यक्तियों को भी 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रखने व पाॅजिटिव व्यक्ति के स्वस्थ होने पर उन्हें भी 7 दिवस क्वारेंटाइन में रखने निर्देश दिये। कलेक्टर ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन कराने सीएमओ श्री सचित साहू को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि नगर पंचायत छुरा में कोरोना पाॅजिटिव की बढ़ते संख्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर द्वारा विगत 26 जुलाई से नगर पंचायत छुरा के सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *