भिलाई | कोविड -19 के महामारी के बीच जहां पुलिस पूरी पुलिस विभाग के आला अधिकारी से लेकर स्टॉप कोविड-19 संक्रमण (चेन तोड़ने) ना पहले इसके लिए 24 घंटा अपने ड्यूटी में निभा रहे हैं वही ऐसे भी अफसर है जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में कभी पीछे नहीं हटते उसमें से एक जीता जागता उदाहरण है दुर्ग जिला पुलिस के एडिशनल एसपी रोहित झा वे रक्तदान की वैसे जरूरतमंदों के लिए रक्तदान की जिन्हें रक्त प्राप्त नहीं हो पाता समाज का जीता जागता उदाहरण है एडिशनल एसपी रोहित झा वैसे समाज के लिए एडिशनल एसपी रोहित जाके बहुत लंबे कार्य लिस्ट है उसमें से एक है रक्तदान
- ← जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश नरेंद्र भूरे फेसबुक के माध्यम से अपील करते कोरोना को हराना है
- जिला पुलिस अधीक्षक जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए →