क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

क्वारंटाइन सेंटर से भागे 4 श्रमिकों को स्वास्थ्य अमला ने पकड़ कर लाया वापस

Share this

लखनपुर | जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुनाडीह आईटीआई क्वारंटाइन सेंटर में विगत 1 जुलाई की रात लगभग 1:00 बजे 4 स्थानीय श्रमिक जो किरन पिता रतिराम ग्राम लबजी( कोटबर्रा)रामगढ़िया पिता चेतराम ,मोहन राम पिता चेतराम, निवासी ग्राम बेन्दो पानी जगदीश पिता बुधु शाह बेन्दोपानी शिरपुर महाराष्ट्र से 21 व 28 जून को आए हुए चारों स्थानीय श्रमिकों को जुनाडीह क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था मौका का फायदा उठाकर चारों स्थानीय श्रमिक क्वारंटाइन सेंटर से भाग खड़े हुए आज 2 जुलाई को स्वास्थ्य अमला को इस बात की भनक लगते ही वह तत्परता के साथ श्रमिकों के गृह ग्राम पहुंच क्वारंटाइन सेंटर वापस लाकर श्रमिकों को रखा गौरतलब है कि चारों श्रमिक गमछे की रस्सी बना कर दो मंजिला छत फांद कर फरार हो गए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *