प्रांतीय वॉच

चलती कार पर चढ़ी गाय, हादसा टला, रहवासी बोले-आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

Share this

 

नवागढ़ ( संजय महिलांग )| शहर में लावारिस मवेशी नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। एक तरफ इन मवेशियों के कारण आवागमन में परेशानी हो
शहर में लावारिस

मवेशी नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। एक तरफ इन मवेशियों के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इन मवेशियों के कारण लोग दुर्घटना का शिकार भी होने लगे हैं। चौक चौराहे पर एक गाय चलती कार के बोनट पर चढ़ गई। लोगों ने बताया इस गाय को मारने के लिए एक दूसरी गाय दौड़ी, जिससे यह गाय बदहवास हो कर भागी और सामने से आ रही कार पर चढ़ गई। उस समय चौराहे पर बहुत भीड़ थी। शायद दुर्घटना हो सकती थी।

रोज मरती हैं आधा दर्जन गाय

नवागढ़ शहरी क्षेत्र में रोजाना आधा दर्जन के आसपास गाय की वजह दुर्घटना ग्रस्त हो ही जाती हैं जिससे सभी आने जाने वाले व्यक्ति को गायो की वजह से दुर्घटना हो जाता हैं।

चौक-चौराहों पर लगा रहता है मवेशियों का जमावड़ा

मवेशी पकड़ भी लिए तो कहां रखेंगे ?

घर मेंं घुस जाते हैं मवेशी,
शासन-प्रशासन की इसमे कोई ध्यान नहीं है और न ही ध्यान दे रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *