रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यकाल का 29 जून को 1 वर्ष पूरा होने पर सोमवार को कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने मुलाकात की। उन्होंने मरकाम को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री प्रमोद जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र नारंग भी उपस्थित थे। राजेन्द्र जग्गी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रवासी मजदूरों के सहयोग कार्य के लिए 31 हजार रुपए प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ प्रदान किए।