रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बेरोजगारी पर के घेरावा को लेकर बयान दिया है। संचार प्रमुख ने कहा कि बेरोजगरी को लेकर छग में प्रदर्शन बेशर्मी की पराकाष्ठा है।सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यदि बेरोजगारी पर आंदोलन करना है तो PM के बंगले के सामने करें। छग देश का अकेला ऐसा राज्य हैं, जहां की बेरोजगरी दर देश में सबसे कम है। यहां तीन साल में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। यहां रोजगार मिशन का गठन किया गया।
- ← नीति आयोग ने चेतावनी जारी करते हुए कही ये बड़ी बात… दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के बाद अब लगेगा लॉकडाउन
- जम्मू सीमा पर ड्रोन से गिराया गया हथियारों का जखीरा मुठभेड़ में आतंकवादी की मौत →