देश दुनिया वॉच

पुलिस नक्सली में हुई मुठभेड़ एक लाख जनतान सरकार नक्सली अध्यक्ष ढेर

Share this
  • माओवादी विरोधी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी-माओवादी के मध्य कोरसागुड़ा-आऊटपल्ली के मध्य जंगलों मे आज 09ः30 बजें सुबह हुई मुठभेड
  • 02-03 माओवादियों के घायल होने की संभावना है । मौके से 01 नग एसबीएमएल, डेटोनेटर, आईईडी, बिजली का तार, माओवादी साहित्य पिटठू एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
  • थाना बासागुड़ा क्षेत्र का मामला, मारे गये नक्सली के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में दो नक्सली अपराध है पंजीबद्ध
सम्मैया पागे/ बीजापुर : जिला बीजापुर में चलाये जा रहे नक्सली अभियान के तहत् दिनांक 15 अक्टूबर बृहस्पतिवार 2020 को तड़के थाना बासागुड़ा से जिला बल एवं केरिपु 168 ‘‘जी’’ कंपनी का बल नक्सली विरोधी अभियान पर कोरसागुड़ा,आऊटपल्ली की ओर निकली थी,अभियान के दौरान सुबह 09ः30 बजें आऊटपल्ली के जंगलों में पुलिस एवं नक्सली के मध्य हुये मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया। मौके से एक नग एसबीएमएल.बंदूक, डेटोनेटर, आई.ई.डी. बिजली का तार, नक्सली साहित्य, पिटठू, एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। मारे गये नक्सली का शिनाख्त विकेश हेमला पिता सन्नू हेमला उम्र 35 वर्ष निवासी कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर (एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष) के रूप मे हुई,छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम नीति के तहत् मारे गये माओवादी पर एक लाख का ईनाम घोषित है। घटना में 02-03 अन्य माओवादियों के घायल होने की संभावना है। मारे गये नक्सली के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में दो अपराध पंजीबद्ध है जो दिनांक 29.03.2019 आउटपल्ली के जंगलों में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। दिनांक 16.09.2019 को तर्रेम कुरसमपारा के ग्रामीण की हत्या में शामिल था,मारे गये नक्सली के विरूद्ध थाना में 02 स्थाई वांरट भे लंबित था ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *