प्रांतीय वॉच

आज सरगुजा के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन… अम्बिकापुर से नई दिल्ली ट्रेन का होगा शुभारंभ

Share this

छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के अम्बिकापुर (Ambikapur) रेलवे स्टेशन में अम्बिकापुर( ambikapur ( से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए 14 जुलाई से ट्रेन सुविधा प्रारंभ होने जा रही है।इसको लेकर स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर हैं।स्टेशन ( station )बगल में टेंट पंडाल लगाया जा रहा जा रहा है।

सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और नई दिल्ली( new delhi) के लिए ट्रेन( train) का शुभारंभ करेंगे। वहीं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (Surguja MP Renuka Singh) स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी।

ट्रेन सप्ताह में एक बार गुरुवार को अम्बिकापुर( ambikapur) से छूटेगी

ट्रेन का नंबर( train number) 04043-04044 होगी। ये ट्रेन ( train)सप्ताह में एक बार गुरुवार को अम्बिकापुर से छूटेगी और शुक्रवार( friday) को सुबह दिल्ली पहुंचेगी। इसका रूट अम्बिकापुर से अनूपपुर, कटनी, बिना, झांसी, आगरा, मथुरा, हरजत निजामुद्दीन होगा। इसी रूट से जब ट्रेन वापस आएगी तो ट्रेन का नंबर 04044 होगा।

क्या होगा समय ( time) 

ये दिल्ली से मंगलवार ( tuesday) रात 11 बजे छूटेगी और बुधवार को शाम 7 बजे अम्बिकापुर पहुंचेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *