देश दुनिया वॉच

Aaj Ka Rashifal 13 July: मेष राशि वालों को यात्रा से लाभ हो सकता है, रुका हुआ काम चल पड़ेगा, पढ़ें सभी राशिफल

Share this

Guru Purnima 2022-Aaj Ka Rashifal 13 July in Hindi – Dainik Rashifal: यदि आज है आपका बर्थडे: आज के दिन जन्मे लोग स्वभाव से विस्फोटक होते हैं. इनकी जिदंगी में चीजें अचानक से होंगी. इनके शत्रु भी होते हैं. अगले साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना आपके लिए अच्छा नहीं होगा. इस महीनों में खुद का खास ख्याल रखें.

मेष राशि – आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आप धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. यात्रा से आपको लाभ हो सकता है. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

वृष राशि – (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज का दिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. आपको अपने प्रेम, संतान और जीवनसाथी का साथ मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. क्या न करें- आज के दिन नए सम्बन्धों की शुरुआत ना करें.

मिथुन राशि – (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे, आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है. आपके स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

कर्क राशि – (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपको अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. प्रेम एवं संतान से आपकी थोड़ी दूरी रहेगी. आपके व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता ना करें.

सिंह राशि – (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में कलह हो सकती है. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई जोखिम ना लें.

कन्या राशि – (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपके लिए कलहकारी सृष्टी का सृजन होगा. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

तुला राशि – (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. आपका किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. आपके स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अत्यधिक सोच का शिकार ना बनें.

वृश्चिक राशि – (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपकी व्यापारिक स्थिति शुभ रहेगी. क्या न करें- आज के दिन जीवनसाथी से कलह ना करें.

धनु राशि – (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी, लेकिन व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें-आज के दिन घरेलू विवाद में ना उलझें.

मकर राशि – (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन सिरदर्द व नेत्र पीड़ा से आप परेशान रहेंगे. खर्च की अधिकता होगी, लेकिन शुभता बनी रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन बुजुर्गों की अनदेखी ना करें.

कुंभ राशि – (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. यात्रा से आपको लाभ होगा. क्या न करें- आज के दिन अपनी जुबान को अनियंत्रित ना होने दें.

मीन राशि – (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. आपके उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे. व्यापारिक सफलता का योग बनेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह की शुरुआत ना करें.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *