नवागढ़ (छत्तीसगढ़ वांच/ संजय महिलांग) नगर पंचायत नवागढ़ वार्ड क्रमांक 9 रोड में कीचड़ भरा हुआ है इसके चलते वार्ड के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है कीचड़ होने के वजह से वहां से दूसरे गली से लोगों को आवागमन करना पड़ता है, प्रतिनिधियों को इसमें ध्यान देने की जरूरत है आपको बता दें कि पिछले 4 वर्ष से यही की स्थिति है सुध लेने वाला कोई नहीं।
कीचड़ के वजह से हो रही लोगों को समस्या…नहीं हो रही कोई भी समाधान
