जयपुर: मेडिकल कॉलेज में सुसाइड से पहले MBBS स्टूडेंट अमन ने अपने iPAD में सुसाइड नोट लिखा था। 5 पेज के सुसाइड नोट में उसने अपना दर्द बयां किया है। अमन ने खुद को निर्दोष बताते हुए किसी युवती पर भी गलत होने का आरोप लगाया है।
अमन ने लिखा- मैं गलत था तो तू भी सही नहीं थी। सुसाइड नोट अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषा में लिखा है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर अमन के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

MBBS स्टूडेंट अमन ने कोठारी हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी पर लटक गया।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश निवासी अमन बरागटा(25) ने शनिवार 9 जुलाई को देर रात सुसाइड किया था। वह SMS मेडिकल कॉलेज के कोठारी हॉस्टल में रहता था। SMS हॉस्पिटल थाने के SHO नवरतन धोलिया ने बताया कि थर्ड ईयर में पढ़ रहे अमन ने सुसाइड से पहले रात 11:18 बजे अपने आईपैड में सुसाइड नोट लिखा था। परिवार की मौजूदगी में एक कॉपी में लिखे पासवर्ड से आईपैड खोला गया। आईपैड में 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है।
पढ़िए, पूरा सुसाइड नोट


