निर्मला रजक पलारी:-भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है जो कि हमारे आदिवासी समाज सहित पूरे देश की महिलाओं के लिए गर्व की बात है । इस निर्णय से निश्चित ही महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए उक्त बातें पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कही । उन्होंने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही आदिवासी, गरीबों, महिलाओं, शोषितों को ऊपर उठाने का काम करती है । प्रधानमंत्री मोदी का यह निर्णय महिलाओं और आदिवासियों के कल्याण के लिये उनके अटूट संकल्प का प्रतिबिंब है । युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद ने कहा था जब तक जीना है तब तक सीखना है । अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है । और इन्ही बातों का अनुसरण करते हुए द्रौपदी मुर्मू ने गरीबी के तकलीफ को सहकर समाज मे संघर्ष करते हुये गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए अपना जीवन खपा दिया । अपने उत्कृष्ट प्रशासनिक अनुभव का उपयोग करते हुये देश के 15 वें राष्ट्रपति के रूप में भारत देश को नई ऊंचाईयों पर स्थापित करेगी इस बात का पूरा विश्वास है ।
- ← 4 दिन, 26 से अधिक स्थानों पर छापों के बाद दस्तावेज ले गई आयकर टीम, कार्रवाई खत्म
- मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना में भी नहीं रुक रहा है भ्रष्टाचार, 2 लाख की मशीनों को 8 लाख रूपये में खरीदने की तैयारी में जुटे हैं अफसर →