देश दुनिया वॉच

यहाँ एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, सामूहिक आत्महत्या से दहला इलाका

Share this

महाराष्ट्र से सांगली जिले (Maharashtra to Sangli District) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मिराज तालुका (Miraj Taluk) के म्हैसाल में एक ही परिवार के 9 लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिवार के इन सभी सदस्यों ने जहर पीकर जान दी है। मरने वाले सभी सदस्यों को एक डॉक्टर परिवार से संबंधित थे। सुसाइड की यह घटना सोमवार को दोपहर के वक्त सामने आई। डॉक्टर दंपती के एक कमरे से छह शव तो दूसरे कमरे से तीन शव मिले हैं। फिलहाल इस सामूहिक आत्महत्या (mass suicide) के कारणों का पता नहीं चल सका है। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मौत की वजह आर्थिक बदहाली है।

आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था परिवार

सामूहिक आत्महत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। काफी लोगों से कर्ज भी ले रखा था। हो सकता है कि कर्ज चुकाने के दबाव की वजह से परिवार के सामूहिक आत्महत्या कर ली।

सुसाइड करने वालों के नाम

अक्काताई वनमोरे (72)
पोपट यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र 52)
माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (49)
संगीता पोपट वनमोरे (48)
रेखा माणिक वनमोरे (45)
अर्चना पोपट वनमोरे (30)
शुभम पोपट वनमोरे (28)
अनिता माणिक वनमोरे (28)
आदित्य माणिक वनमोरे (15)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *