प्रांतीय वॉच

हाट-बाजार बंद होने से परेशान व्यापारियों ने सांसद फूलोदेवी नेताम से भेंट कर बताई व्यथा, सांसद ने जल्द ही हाट-बाजार शुरू करवाने का दिया आश्वासन

Share this

हाट-बाजार बंद होने से परेशान व्यापारियों ने सांसद फूलोदेवी नेताम से भेंट कर बताई व्यथा, सांसद ने जल्द ही हाट-बाजार शुरू करवाने का दिया आश्वासन

केशकाल:- कांकेर लोकसभा के अधिकांश सांसदों पर अब तक लगातार केशकाल विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगता रहा है, इस बार यह आरोप केशकाल विधानसभा स्तरीय हाट बाजार संघ के व्यापारीयो की ओर से लगाया गया। केशकाल विधानसभा स्तरीय हाट बाजार संघ के अध्यक्ष नीरज अग्निहोत्री ने बताया कि कल काकेर लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी से कोण्डागाव जिले मे हाट बाजार संचालन से जुडी समस्या को लेकर भेट वार्ता हेतू काकेर के व्यापारीयो के द्वारा केशकाल के व्यापारी संघ के लिए समय लिया गया था, परंतु काकेर से व्यापारीयो की ओर से दुरभाष पर जानकारी दी गयी कि काकेर लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी काकेर मुख्यालय से रायपुर की ओर रवाना हो गये। इससे केशकाल विधानसभा स्तरीय हाट बाजार संघ के व्यापारीयो को घोर निराशा हुई,और सभी लोग काकेर लोकसभा सांसद के केशकाल के प्रति इस उदासीन उपेक्षापूर्ण रवैये के प्रति आक्रोशित हुवे। तत्पश्चात केशकाल नपंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान जी ने हमारे क्षेत्र की पूर्व विधायक, वर्तमान मे राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम से सहयोग लेने की सलाह दी और तत्काल ही राज्य सभा सांसद श्री मति फुलो देवी नेताम से दुरभाष पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराते हुवे मिलने का समय मांगा गया जिस पर फुलोदेवी नेताम इस अपनी सहमति और मिलने का समय भी दिया फिर केशकाल के सभी व्यापारी गण केशकाल नपंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व मे सासद महोदया के घर पहुंचे।

सांसद ने जल्द ही जिले में पुनः हाट-बाजार शुरू करवाने का दिया आश्वासन

सांसद फूलोदेवी नेताम व्यापारियों की समस्याओ से अवगत हुई और समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कोण्डागाव कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को फोन लगाया जिसमें केशकाल व्यापारी संघ की ओर से केशकाल नपंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने समस्याओ की विस्तृत चर्चा किया और जल्द समाधान का आग्रह भी किया। साथ ही सांसद फूलोदेवी नेताम ने आश्वासन दिया की समस्याओ का जल्द ही निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस विषय पर व्यापारी संघ के द्वारा सांसद महोदया को लिखीत ज्ञापन भी सौपा गया, ज्ञापन देने केशकाल विधानसभा स्तरीय हाट बाजार व्यापारी संघ केशकाल की ओर संघ के विभिन्न विभाग जैसे कपडा विभाग की ओर से पुरूषोत्तम राठी, अफजल चिश्ती, मनिहारी व अन्य विभाग के अध्यक्ष अर्जुन सोनवानी, होटल विभाग की ओर से अनिल यादव शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *