राशिद जमाल गंडई:-निर्वाचन आयोग ने दी 18 मई को चुनाव की तारीख
आज नगरपंचायत का अध्यक्ष के लिए चुनाव करवाया गया जिसमें चेतन देवांगन ने जीत कर अध्यछ बने नगर पंचायत चुनाव को लगभग 2 वर्ष होगया है वही पार्षदों के द्वरा अविश्वास प्रस्ताव लाकर श्यामपाल ताम्रकार को अपने पद से हटना पड़ा और कार्यकारी अध्यक्ष चेतन देवांगन को बनाया गया वही आज अध्यक्ष का चुनाव मतदान के द्वरा करवाया गया जिसके निर्वाचन अधिकारी गंडई s d m सुनील शर्मा रहे काँग्रेस की तरफ से चेतन देवांगन और भाजपा की तरफ निर्मला साहू ने अध्यक्ष पद के लिए फ्रॉम भरे 15 पार्षदों ने वोट देकर अध्यछ को चुने जिसमे कांग्रेस के चेतन देवांगन को 11 वोट मिले और निर्मला साहू को 4 वोट मिले इस तरह से चेतन देवांगन अध्यक्ष के चुनाव जीतकर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा किये इसमे कांग्रेस ने शहीद भाई को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियो ने एक दुसरे का मुंह मीठा करवाया फिर रैली निकालकर मा गंगाई मंदिर गए जंहा मत्था टेका कर माँ का आशीर्वाद लिए जिसमे कांग्रेस की विधयाक यशोदा निलम्बर वर्मा लाल टकेश्ववर शाह खुशरो पूर्व विधयाक गिरवर जंघेल प्रदेश महा मंत्री अरुण सिसोदिया जिला अध्यक्ष पदम कोठारी शशि भगत सिंह शाहिद भाई मोतीलाल जंघेल नवीन श्रीवास्तव हबीब भाई पंकज बांधव ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू विनोद ताम्रकार सुरेन्द्र जायसवाल उषा महेश रात्रे राम कुमार पटेल अयूब कुरेशी मो खान सतीश सिंधानिया दिलीप ओगरे भिगेश यदु नारायण चतुर्वेदी लिकत अली क्रंति ताम्रकार चिरावन छेदिया साकेत दुबे मोहसिन खान मीडिया प्रभारी अमित टंडन शुभभाम भगेल गवर्धन साहू विक्की टंडन तानसेन साहू विश्वराज ताम्रकार समस्त काग्रेसी मौजूद थे

