अब खैर नही नशे के अवैध कारोबार करने वालो की भेजा जाएगा सलाखों के पीछे
– देखा जाए तो आज के दौर में हर इंसान किसी ना किसी नशे का आदि हो चुका है । ख़ास तौर पर आज के नौजवान नशे के आदि होते जा रहे है । इन सबको देखकर पुलिस प्रशासन ने निजात नारकोटिक्स ड्रग्स और अवैध नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया है । जिसमे जिला राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह, आईपीएस खैरागढ़ ओएसडी अंकिता शर्मा, ओएसडी खैरागढ़ जगदीश सोनकर, s d o p गंडई प्रशान्त खंडे , खैरागढ़ विधायक यशोदा निलम्बरवर्मा, गंडई के राजा लाल टारकेश्वर शाह ख़ुशरो, फूलबासन बाई, डा. प्रशांत सोनी, नगरवासी, समाज सेवक, साहित्यकार डॉ पीसी लाल यादव, अनिल अग्रवाल और गौतम चंद व्यपारी संघ ने सभी अतिथियों को शाल और माँ गंगई का चित्र देकर सम्मानित किया । वही गंडई रेस्टहाउस में 4 बजे 7 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा जिसमे sp संतोष सिंह जी कहा कि नाश के खिलाफ काफी कार्रवाई किया हु जब कोरिया जिले में था नांदगांव जिले में भी जो लोग अवैध नशे का कारोबार करते है उनको जैल की सलाखों के पीछे भेजा हु अवैध नशे के सौदागर को चैन से रहने नही दूँगा आप सब की भी ज़िमेदारी है कि लोगो को समझाए नशे से आज कितने परिवार बर्बाद हो रहे है आज के नोजवान नषीले पर्दाथ से अपने को बर्बाद कर रहे है इनको सही रास्ता बताना हम सब की ज़िमेदारी वही आईपीएस osd अंकिता शर्मा ने कहा जो भी नशे का कारोबार करते है उनको माफ नही किया जायगा नशे का कारोबार करने वाले मौत के सौदागर है जो घुन की तरह है यह सब होंगे सलाखों के पीछे डॉ पिसी लाल यादव ने कहा नशे की हालत में अपने नोजवानो को देख कर काफी तकलीफ होती है बहुत चीज़ों को लेकर मिसाल भी दिए डॉ प्रशांत सोनी ने लोगो बातये की नषीले चीज़ों को इस्तेमाल करने जिस्म के अंदर कितनी किस्म की बीमारियां होती चाहे वो तम्बाकू हो या ड्रग्स या शराब sdop गंडई सभी ने निजात नशा पे अपनी बातों को रखे वही पुलिस प्रशासन ने सभी अतिथियों को इस्मरति चिन्ह देकर सम्मानित किये कार्यक्रम में मौजूद नगर पंचयात अधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला नगर पंचयात अध्यक्ष चेतन देवांगन मो अयूब कुरेशी सुरेन्द्र जायसवाल विनोद ताम्रकार हबीब भाई ज्ञानचन्द जैन दिलीप ओगरे लिकयात अली सूरज नामदेव क्रंति ताम्रकार अमित टंडन वहीँ सभी ने गंडई के थाना प्रभारी सोनवानी जी को बधाई दिये निजात नशा से कर्यक्रम के लिए वही समस्त पुलिस स्टॉप मौजूद था