प्रांतीय वॉच

“कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में कार्यविस्तारक योजना”

Share this

खरोरा:-अपना बूथ सबसे मज़बूत’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज धरसींवा मण्डल के चरौदा शक्ति केंद्र, बूथ क्रमांक 119,120,121,122 की बैठक हमारे धरसींवा मण्डल के पदाधिकारी व बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बूथ सचिव के साथ बैठक कर जन सम्पर्क हेतु कार्ययोजना तैयार किया कि हम सभी बूथ मे जनसम्पर्क कर कैसे कांग्रेस सरकार की विफलता को जनता के समक्ष रखे व हमारे केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ले,कि सभी को सही रूप से लाभ मिल रहा है या कुछ कमिया रह गई है, साथ ही हमारे बूथ के अन्य सदस्यों से बैठक कर बूथ को मजबूत करने हेतु संपूर्ण उपाय करे व बूथ की सम्पूर्ण जानकारी लेकर सभी कार्यकर्त्ताओ से अपील किये कि आने वाले चुनाव की तैयारी मे अभी से जुट कर बूथ जितने के लिए हमें हर भरसक प्रयास करना है, बूथ सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इकट्ठा कर धरातल मे कैसे उपयोग करे ताकि बूथ मजबूत हो,
इस दौरान प्रदेश संयोजकबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  अंजय शुक्ला जी, जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण  दीपक बैस, विस्तारक शक्ति केंद्र प्रभारी व मण्डल महामंत्री  घनश्याम चंद्राकर,युवा मोर्चा जिला महामंत्री  फणेन्द्र वर्मा धरसींवा मण्डल महामंत्री  पुरुषोत्तम यादव, उपाध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष  कौशल साहू,युवा मोर्चा अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष  टीनू कांत वर्मा, प्रदीप वर्मा, बेदू साहू, टीपू राम साहू, रवि वर्मा बूथ अध्यक्ष, नवीन वर्मा, पवन साहू, अनिल साहू, दीपक वर्मा, तरुण वर्मा, शुभम वर्मा मनीष वर्मा, महावीर साहू आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *