यूक्रेन जंग के दो महीने बाद रूसी सैनिकों ने खेरसोन सिटी काउंसिल पर कब्जा कर लिया है। शहर के मेयर इगोर कोल्यखेव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- सोमवार रात हथियारबंद लोग खेरसोन सिटी काउंसिल( city council) की इमारत में घुस गए और बिल्डिंग की चाबियां छीन लीं।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि परमाणु युद्ध का असल खतरा अभी भी है। मीडिया( media) को से उन्होंने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियार शामिल होंगे और यह विनाशकारी होगा।
बुल्गारिया के PM ने शुरू किया फंडरेजिंग प्रोग्राम( program)
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री किरिल पेटकोव ने यूक्रेन( ukraine) की मदद के लिए फंडरेजिंग प्रोग्राम शुरू किया है। उन्होंने मीडिया से कहा- मैंने अपने सैलरी दान कर दी है और अपने देश के नागरिकों से भी ऐसा करने की अपील की है। यूक्रेन को सैन्य सहायता भेजने के लिए राजनीतिक( politics) के साथ सार्वजनिक एकता की भी जरूरत है।
931 बस्तियों को रूसी सेना ने किया आजाद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेनी( ukraini) सेना ने 931 बस्तियों को रूसी सेना का आजाद करा लिया है। वो दिन दूर नहीं है जब हम अपनी सारी जमीन को रूसी सैनिकों से आजाद करा लेंगे।