सूरजपुर| 07 अप्रैल | कुदरगढ़ महोत्सव में सरगुजा कमिश्नर जीआर सुरेंद्र को मां बागेश्वरी ट्रस्ट एवं मेला समिति के मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट व मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अजय तिवारी, आशीष सिंह, राजेश तिवारी, सिद्धार्थ सिंह बघेल, शांतनु सिंह, अरुण सिंह, विजय गुर्जर, अभय विक्रम सिंह देव, संस्कार अग्रवाल शिवबालक यादव सहित काफी संख्या में ट्रस्ट के आजीवन सदस्य व सहयोगी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया।
7 अप्रैल को प्रसिद्ध कवि सम्मेलन होगा मुख्य आकर्षण, प्रसिद्ध कवि होंगे सम्मिलित…
कुदरगढ़ महोत्सव में 7 अप्रैल को कला केन्द्र सूरजपुर की प्रस्तुति, पारंपरिक रैम्प वाक के बाद कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा जिसमें प्रशिद्ध कवि सम्मिलित होंगे जिसमे मुख्य रूप से पद्मश्री सुनील जोगी, दिनेश रघुवंशी,दिनेश दीगज, अंकिता सिंह, अमन अक्षर, गजेंद्र प्रियांशु, बलजीत कौर, पद्मलोचन मुंहफट, श्याम कश्यप बेचौन के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय सूरजपुर छ.ग.