गंडई तबरेज-मिली जानकारी के अनुसार कर दान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगलपुर आश्रित ग्राम मगरकुंड में मिनीमाता अमृत जल धारा के अंतर्गत 68.70 लाख पानी टंकी व पाइप लाइन विस्तार की भूमि पूजन किया गया साथ ही जंगलपुर वार्ड क्रमांक 1 सीसी रोड निर्माण कार्य चार लाख 52 हजार, ठोस एवं तरल वर्कशीट निर्माण कार्य चार लाख 78 हजार, आता निर्माण कार्य एक लाख, 164000 सोख्ता गड्ढा का का भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल के द्वारा किया गया इसमें प्रमुख रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेम लाल साहू, सरपंच कविता श्यामू मेंरावी ,भूरे लाल नागवंशी दिलीप नागवंशी, देवलाल साहू, सिमरिया नागवंशी, धुरसिंह, अशोक ब्रम्हे, मोहन नागवंशी ,सूरज नागवंशी ,बूदेश, गजे लाल ,सुखालू निषाद सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।