प्रेम लाल पाल / धरसीवा । आज दिनांक 10/03/2022 को ग्राम मेहरसखा में आयोजित स्व. दाऊ अशोक बघेल मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल कुम्हली XI और फ़ाइन स्टार के बीच में खेला जाना हैं । साथ ही साथ समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया हैं ।
मुख्य अतिथि – माननीय शिवकुमार डहरिया (केबिनेट मंत्री)
माननीय कवासी लख़मा (केबिनेट मंत्री)
कार्यक्रम अध्यक्षता – माननीय अनिता शर्मा (विधायक, धरसिंवा)
माननीय डोमेश्वरी वर्मा जी (अध्यक्ष, ज़िला पंचायत, रायपुर)
विशिष्ट अतिथि – माननीय देवेंद्र यादव जी (विधायक, भिलाई नगर)
माननीय चंद्र देव राय (संसदीय सचिव एवं विधायक, बिलाईगढ़)
माननीय महेन्द्र छाबड़ा (अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग)
माननीय संदीप साहू जी (अध्यक्ष, तेलघानी बोर्ड एवं साहू समाज युवा प्रकोष्ठ)
माननीय चौलेश्वर चंद्राकर (अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी – ओबीसी विभाग)
माननीय महेन्द्र गंगोत्री जी (प्रदेश अध्यक्ष – कार्यकारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस)
माननीय आकाश शर्मा जी (युवा कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, NSUI)
माननीय नीरज पांडेय जी (प्रदेश अध्यक्ष, NSUI)
एवं समस्य पदाधिकारी, ज़िला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
फ़ाइनल मुक़ाबले के पूर्व समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी ।
छत्तीसगढ़ के कलाकारों को उनके द्वारा सांस्कृतिक क्षेत्र में राज्य को दिए गए योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए एक समारोह भी रखा गया हैं ।
आईबी वेलफ़ेयर ग्रुप आपको इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करता हैं । कृपया यह आमंत्रण स्वीकार कर हमें अनुग्रहित करें ।