राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के तत्वावधान में श्रमिक शिक्षा कार्यक्रम संपन्न
महेंद्र सिंह ठाकुर / रायपुर / नवापारा राजिम… आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के दंतोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के तत्वावधान में ग्राम आलेखूंटा में श्रमिक शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि भारत सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाएं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के लिए वरदान साबित हो रही है उन्होंने उज्जवला गैस योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, कौशल विकास योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मुद्रा योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं से गरीबों के आंखों में आंसू की जगह उनके होठों पर मुस्कान आई है. बजाज ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की दिशा में मोदी सरकार तेजी से प्रयास कर रही है, इसी का परिणाम है कि आज भारत का डंका दुनिया भर में बज रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक डी एस सहारे, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, सरपंच हेमंत सिन्हा, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उमेश यादव, उत्तम संडे, प्रशांत गजभिए, नितेश्वरी ध्रुव, नवलकिशोर साहू, हितेश मंडई, किशन साहू, चेतन बारले, झाड़ूराम सिन्हा, पूर्व सरपंच भागेश्वरी सिन्हा, ग्रामीण प्रशिक्षक रामकुमार, जीधन साहू एवं तारा साहू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. समाज सेवी संस्था प्रकृति की आवाज ने जागरूकता कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।
फोटो …कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण