रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के विभिन्न जिलों के वृद्धाश्रमों में रह रहे वृद्धजनों से चर्चा की।मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों से वृद्धाश्रम में मिल रहे भोजन, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, सचिव आर. प्रसन्ना, संचालक पी दयानंद सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।