नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। बुधवार यानी 8 जुलाई को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है।इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है।फिलहाल देश में रिकवरी रेट 61.53% पर चल रहा है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.66 फीसदी पर है। यानी जितने सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उसमें से 8.66 फीसदी सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं।बता दें कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,62,679 (दो लाख 62 हजार, 679) कोरोना के सैंपल टेस्ट हो गए हैं। अब तक कुल 1,04,73,771 (एक करोड़, चार लाख, 73 हजार, 771) सैंपल टेस्ट हो गए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)ने इसकी जानकारी दी है।
देश में पिछले 24 घंटों में 22,752 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस ,482 लोगों की मौत
