रायपुर। स्वछ सर्वेक्षण 2022 होम कम्पोस्टिंग को बढावा देना,गिला सुखा कचरा अलग अलग देवे,स्वछता सर्वेक्षण 2022के कार्यो मे सहयोग करने। आत्मनिर्भर वार्ड,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर,वार्ड पार्षद,बेस्ट एनजीओ, बेस्ट सफाई मित्र पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्वच्छता रैली का आयोजन जोन क्र.-2 अंतर्गत शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक-28 सैक्टर-2 शीतल विहार मैं किया गया जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय मालू ,सोसाइटी के अधयक्ष सुरेन्द्र पोरवाल ,रमेश पारख,महावीर मालू,जितेंद्र लोढ़ा जी,महावीर पारख ,सर्वेश पोरवाल जी सहित सोसाइटी सभी नागरिक शामिल हुए।वार्ड के सफाई मित्रो का मनोबल बढ़ाने उन्हे सम्मानित भी किया गया लक्ष्मी सोनी व धर्मेंद्र नाग हुए। इस मौके पर जोन- अध्यक्ष व वार्ड पार्षद बंटी होरा ,ब्रांड एबेसडर वीना सेंदरे ,बैरागी जी,जोन आयुक्त विनोद पांडे ,विनोद देवांगन ,स्वास्थ अधिकारी रवि लवानिया, सब इंजीनियर कृष्णा राठी,प्राची चौबे सहित जोन के समस्त अधिकारी कर्मचारी व वार्ड के गणमान्य नागरिक शामिल थे।
बेस्ट सफाई मित्र पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्वच्छता रैली का किया आयोजन
