(रायपुर ब्यूरो ) | हमें ख़ुशी है कि हमारा अध्यक्ष संस्कृति विभाग एवं पार्षद नगर पालिका निगम रायपुर आकाश तिवारी है | यूँ तो चुनाव दर चुनाव, हम हर पंचवर्षीय चुनाव में अपना जनप्रतिनिधि चुनते आये हैं, उसी क्रम में एक युवा नेता आकाश तिवारी को अपने वार्ड का पार्षद चुना | युवा नेता के चुनाव के वक्त उसकी सक्रियता को देखकर मन में उम्मीद थी कि आकाश वार्ड के लिये कुछ करेगा लेकिन इतना कुछ कर देगा, ऐसा विश्वास भी नहीं था। आज उसकी सक्रियता को देखकर अपने चुनाव पर गर्व होता है | राजातालाब इलाक़े के लिये गर्व की बात है कि जहाँ हमारे विधायक कुलदीप जुनेजा एक आम आदमी की तरह एक्टीवा में गली मोहल्लों में घूम-घूम कर जनता से मुलाक़ात करते हैं, वहीं पार्षद आकाश तिवारी रोज़ सुबह 6 बजे से सायकल में वार्ड की समस्या जानने निकल पड़ता है | अभी अभी कुछ दिनों पहले हमारे वार्ड में विधायक कुलदीप जुनेजा एवं पार्षद आकाश तिवारी की सक्रियता से सड़कों का डामरीकरण किया गया | जिसमें बजरंग मंदिर से राजातालाब मार्ग, इंद्रावती कालोनी मार्ग, रविनगर मार्ग, गोविन्द नगर मार्ग, पंडरी मुख्य मार्ग से नूरानी चौक, गोपाल स्टोर से इंद्रावती चौक तक मार्ग का डामरीकरण किया गया |
* जो पूरे वार्ड का लगभग 70 प्रतिशत सड़क है |
लगभग 15-20 वर्षों में पहली बार वार्ड के लोगों को नयी नवेली सड़क मिली। यह वार्ड पार्षद आकाश तिवारी की जागरूकता ही है कि 2 वर्षों के अल्पकाल में ही वार्ड में नाली, पानी, सड़क व बिजली की समस्याओं को लगातार हल कर रहे हैं | शासन-प्रशासन पहले भी वही था, लेकिन कमी थी तो कुछ करने की ईच्छाशक्ति की। अपने कार्यों से वार्ड के युवा पार्षद आकाश तिवारी ने यह साबित कर दिया कि जहाँ चाह होती है, वहाँ राह होती है |