[3:33 PM, 9/29/2020] Tapas: मनीष बंछोर ओएसडी मुख्यमंत्री आज जन्मदिन के उपलक्ष में उनके समर्थक सुबह से ही फेसबुक व्हाट्सएप पर मैसेंजर एवं गुलदस्ता एवं मोबाइल में फोन कर सुबह से ही बधाई देने का ताता चल रहा है मनीष बंछोर एक मिलनसार एवं राजनीति में अच्छी खासी अपनी पहुंच रखते हैं भिलाई 3 निवासी मनीष बंछोर लंबे समय से एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं
मनीष बंछोर ओएसडी मुख्यमंत्री का जन्मदिन की बधाई सुबह से ही चल रहा

