रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दूसरे दिन भी वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को लेकर विभागीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार के बजट आकार में 5 फीसदी से अधिक की वृद्धि की जा सकती है. लिहाजा, राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देने में जुट गई है.
बता दें कि वित्त विभाग की सचिव स्तर पर चर्चा होने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दूसरे दिन विभागीय मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे. सीएम भूपेश विभागीय मंत्रियों से संभावित बजट पर चर्चाकर उनसे उनकी मंशा और राय जानेंगे। मुख्यमंत्री आज दूसरे दिन यानि 11 जनवरी को 4 मंत्रियों के साथ बजट मद पर चर्चा करेंगे।
CM भूपेश आज इनसे करेंगे चर्चा
11 जनवरी को- मंत्री कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिवकुुमार डहरिया व मोहम्मद अकबर।

