नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस जमकर तांडव मचा रहा है. वहीँ संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में वायरस की बेलगाम रफ़्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए पीएम मोदी आज शाम चार बजे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा संकट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही राज्यों में हालातों के आधार पर कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 3,58,75,790
सक्रिय मामले: 8,21,446
कुल रिकवरी: 3,45,70,131
कुल मौतें: 4,84,213
कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294