देश दुनिया वॉच

राज्य में LOCK DOWN को लेकर क्या है रणनीति…आज दोपहर सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में रोज मिलने वालों की तादाद सारे रिकार्ड तोड़कर आगे बढ़ रही है। दिल्ली में बेकाबू होते हालात के बीच सख्तियों का दौर शुरु हो चुका है, तो पाबंदियों को और ज्यादा सख्त किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीएमए के लिए फैसले पर विचार के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सीएम केजरीवाल आने वाले दिनों के लिए किस तरह की रणनीति पर काम करने वाले हैं, दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर उनका और सरकार की क्या राय है, इसका खुलासा करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में कोविड—19 मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, नियंत्रण को लेकर उनका कहना है कि सभी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा बेड सुरक्षित रखे गए हैं, वहीं बड़ी तादाद में हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूर्व की तरह की केंद्र सरकार का पूरा सहयोग दिल्ली सरकार को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *