भानु भट्ट---
खरोरा :-ऐसा छण कम हीं आता हैं जब पत्रकार को समाज को दिशा देने वाले गुरुजनों के दौरा सम्मान प्राप्त हो, उनके कार्य की प्रसंशा किया जाये lआज नगर खरोरा के रेस्ट हॉउस मे परिछेत्र के पत्रकार श्री रोहित वर्मा का सम्मान किया गया l प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ तिल्दा के उपस्थित उपाध्यक्ष युधिष्ठिर बुडेक, कोषाध्यक्ष मदन लाल वर्मा, मुकेश नायक, मीडिया प्रभारी राम जी निषाद के करक़मलो से सम्मान हुहाl