रायपुर। त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों और दालों की महंगाई से त्रस्त उपभोक्ताओं के लिए अब राहत की खबर है। खाद्य तेलों के साथ ही दालों की कीमतों में भी अब गिरावट शुरू हो गई है। माह भर में खाद्य तेलों में 15 से 18 रुपये लीटर की गिरावट आ गई है। वहीं दालें भी 10 रुपये किलो तक सस्ती हो गई हैं।
त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में सोयाबीन 150 रुपये लीटर, मुंगफली तेल 175 से 180 रुपये लीटर और सरसों तेल भी 180 से 200 रुपये लीटर तक बिक रहा था। मगर मंगलवार को सोयाबीन 132 से 135 रुपये लीटर, मुंगफली तेल 160 से 170 रुपये लीटर और सरसों तेल भी 165-180 रुपये लीटर तक बिक रहा है। बाजार सूत्रों का कहना है कि सरकार द्वारा खाद्य तेलों में ड्यूटी घटाई गई है, साथ ही अब बाजार में मांग में भी कमी आई है।
इसका नतीजा ही यह निकला है कि कीमतों में गिरावट आई है। खाद्य तेलों की तरह दालें भी माहभर में सस्ती हुई है। त्योहारी सीजन में 100 से 120 रुपये किलो तक बिक रही अरहर दाल अब 90 से 110 रुपये किलो बिक रही है। वहीं चना दाल के दाम भी 70 से 75 रुपये किलो है। दालों में गिरावट का मुख्य कारण नई फसल की आवक को माना जा रहा है।
बाजार की स्थिति देखते हुए आने वाले दिनों में खाद्य तेलों व दालों की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। अभी भी बाजार में मांग कमजोर बना हुआ है।