तापस सन्याल/भिलाई : दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा के सुपुत्र के विवाह संपन्न हुआ इस अवसर पर वर वधू को आशीर्वाद देने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूरा परिवार के पद्मला पुरी स्थित दुर्ग उनके निवास पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दियाएवं सुख में जीवन हो यह कहा इस अवसर पर उपस्थित थे वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र साहू दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल वाह भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरा परिवार के साथ सामूहिक फोटो खींच आते हुए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं परिवार के सदस्य l
- ← नगर पालिक निगम रिसाली चुनाव 2021: 17 नामंकन दाखिल
- महिला स्व सहायता समहूों के द्वारा आपर्तिूर्ति कि ये जाने वाले रेडी-टू-ईट पोषण आहार का कार्य समहूों के पास यथावत रखने की मांग →