प्रांतीय वॉच

पत्रकार कॉलोनी में महापौर ने किया भूमिपूजन भाजपा विधायक ने दी राशि

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : पत्रकार कालोनी में 16 लाख पानी के पाइप लाइन और पांच लाख की राशि विधायक रजनीश सिंह द्वारा दी गई दोनो काम काम का शुभारंभ भूमि पूजन कर किया गया। इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन ,पार्षद राजेश शुक्ला, पार्षद अजय यादव, ,राम प्रसाद, भजापा के विक्रम सिंह ,नगर निगम किं जोन कमिश्नर विभा सिंह, इंजीनियर अजय श्रीवासन, प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सभी पत्रकार मौजूद थे। भूमि पूजन के बाद विधायक रजनीश सिंह, महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन ने स्थल निरक्षण भी किया।महापौर ने बधाई देते हुए कहा कि पानी की सुविधा मिलने से पत्रकारों को राहत मिलेगी ,पाइप लाइन बिछ जाने से घरों तक पानी पहुंच पायेगा समय बेसमय ड्यूटी से आने जाने वाले पत्रकार और उनके परिवार के लोगो को अब पानी की चिंता नही करनी पड़ेगी।इधर रजनीश सिंह ने आगे भी सामुदायिक भवन के विस्तार के लिए राशि देने का वादा किया है ताकि पत्रकार और उनका परिवार किसी भी प्रकार का आयोजन अपने परिवार के साथ कर सके। सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि इसको और डेवलप किया जाएगा गार्डन की सुविधा भी की जाएगी ,पत्रकार कालोनी के पहुंच मार्ग के लिए भाजपा के पूर्व सांसद लखन साहू ने भी पांच लाख की राशि स्वीकृत की थी जिससे सड़क का निर्माण हुआ

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *