प्रांतीय वॉच

एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम, बचेली काॅम्प्लेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

संदीप दीक्षित/बचेली: एनएमडीसी लिमिटेड, बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली काम्प्लेक्स में दिनांक 26.10.2021 से 01.11.2021 तक स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। आज दिनांक 26.10.2021 को प्रशासनिक भवन के प्रांगण में मुख्य महाप्रबंधक, श्री प्रणब कुमार मजूमदार के द्वारा एवं अन्य सभी कार्यस्थलों में संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सतर्कता जागरूकता के बारे में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ किया गया। इसके बाद श्री पी. नाईक, महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियांत्रिकी), श्री संजय बासु, महाप्रबंधक (विद्युत) सेवाएं, श्री रबीन्द्र नारायण, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं), श्री विजय भास्कर, महाप्रबंधक (सामग्री) द्वारा माननीय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त, के संदेशों को पढ़कर सुनाया गया। सतर्कता आधिकारी, श्री एच एस मुदुली, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) ने उपस्थित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों एंव निगमों मे प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य और पब्लिक सर्वेन्ट को अपने कार्यों मे पारदर्षिता लाने हेतु जानकारी प्रदान की एवं इस प्रतिज्ञा को निरन्तर अमल में लाने के लिए सलाह दी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया कि जिन्होंने अभी तक ऑनलाईन सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा (इ-प्लेेज) ग्रहण नहीं की है, वे सतर्कता आयोग के वेबसाइट में जाकर ऑनलाईन सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति और अधिक जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा वाक्, निबंध, कार्यशाला,स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जाएगें। सतर्कता अधिकारी ने सभी से अनुरोध किया कि वे उनके लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *