रवि सेन/ बागबाहरा : खल्लारी विधानसभा के ग्राम परसूली में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतिथि सांसद प्रतिनिधि हितेश चंद्राकर,अध्यक्षता भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा विशेष अतिथि अल्का नरेश चंद्राकर, एवन साहू (अध्यक्ष सरपंच संघ) , दुबे लाल साहू (जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ) , नरेश चंद्राकर रहे। गाजे बाजे ,फटाके के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए अतिथियों को मंच तक पहुचाया । पूजन अर्चन पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने उदबोधन में कबड्डी के आयोजन खिलाड़ियों का शरीर स्वस्थ रहता है, ग्रामीणों के लिए शुद्ध मनोरंजन का साधन है । कबड्डी के आयोजन से खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिलता है जिसमे अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। अतिथियों के द्वारा फीता काटकर शो मैच का शुरुवात किये। इस महती कार्यक्रम में नितिन जैन , हेमन्त सिन्हा( सरपंच ),मुकेश सिन्हा , मोतिम आनंद चक्रधारी (सरपंच), तिरिथ पटेल (सरपंच), ईश्वर ठाकुर (सरपंच), सुन्दर साहू (सरपंच पति), पेशी राम, मनोज सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
खल्लारी विधानसभा के ग्राम परसूली में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
