प्रांतीय वॉच

कलेक्टर की अध्यक्षता में शासी समिति की बैठक संपन्न वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 80 करोड़ की कार्ययोजना अनुमोदित

Share this

बलौदाबाजार ब्यूरो (दिनेश बाजपाई ) | खनिज संस्थान न्यास की शासी समिति की बैठक में आज यहां वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 80 करोड़ रूपये की प्रस्तावित कार्ययोजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसमें उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ 77 लाख रूपये और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र विकास के लिए 29 करोड़ 23 लाख रूपये की राशि शामिल है। कलेक्टर एवं खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में शासी समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। शासी समिति के पुनर्गठन के बाद समिति की यह पहली बैठक थी। बैठक में लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले , रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा , संसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्रदेव राय , संसदीय सचिव सह विधायक सुश्री शकुन्तला साहू , विधायक शिवरतन शर्मा , विधायक प्रमोद कुमार शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष  राकेश कुमार वर्मा सहित शासी समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बैठक की शुरूआत में शासी समिति के पुनर्गठन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्य-योजना के प्रारूप में गाईडलाइन के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। बैठक में अनुमोदित किये गये कार्य-योजना के अनुसार उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए 2 करोड़ 70 लाख, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए 2 करोड़ 93 लाख, स्वास्थ्य देखभाल के लिए 7 करोड़ 78 लाख, क्षिक्षा के लिए 11 करोड़ 8 लाख रूपये, कृषि एवं अन्य गतिविधियों पर 13 करोड़ 47 लाख, महिला एवं बाल विकास के लिए 4 करोड़, वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण के लिए 70 लाख, कौशल विकास एवं रोजगार के लिए 1 करोड़, स्वच्छता के लिए 1 करोड़ 10 लाख, जनकल्याण के लिए 1 करोड़, सतत् जीविकोपार्जन के लिए 1 करोड़, मानव संसाधन आपूर्ति के लिए 2 करोड़ तथा शासकीय योजनाओं की अनुपूर्ति के लिए 100 करोड़ रूपये के कार्यों का अनुमोदन किया गया है |

बैठक में अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत भौतिक अधोसंरचना के लिए 16 करोड़, सिंचाई के लिए 2 करोड़ 50 लाख, उर्जा एवं जल विभाजक विकास के लिए 2 करोड़ 3 लाख, शासन द्वारा समय-समय पर निर्देशित अधोसरंचना कार्य के लिए 50 लाख, सार्वजनिक परिवहन के लिए 65 लाख, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए 6 करोड़, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 45 लाख, ग्राम सभाओं के क्षमता विकास प्रशिक्षण के लिए 10 लाख तथा शासकीय योजनाओं की अनुपूर्ति के लिए 1 करोड़ रूपये की राशि का अनुमोदन किया गया है। कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट किया कि मण्डी में संचालित कोविड अस्पताल के किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं गया है। चूंकि फिलहाल अस्पताल में कोई मरीज नहीं हैं। इसलिए उन्हें कोविड टीकाकरण अभियान एवं जांच में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। शासी समिति की बैठक में पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, सुनील माहेश्वरी, दिनेश यदु , श्रीमती सीमा वर्मा , ताराचंद देवांगन , संजय साहू , नागेश साहू , ईश्वर यादव , श्रीमती लता ध्रुव, कृपाल सिंह साहू, भागीरथी वर्मा सहित जिला पुलिस अधीक्षक आई.के.ऐलिसेला, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी, विकास सहायक दिलेराम खुंटे एवं विजय प्रताप बंजारे तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। डिप्टी कलेक्टर एवं डीएमएफ शाखा के प्रभारी महेश सिंह राजपूत ने बैठक के अंत में आभार व्यक्त किया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *