पुलस्त शर्मा/मैनपुर : शैक्षिक नवाचारी की गतिविधि एवं कोरोनाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुनारद राम निषाद को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के मासिक पत्रिका “शिक्षा के गोठ ” सितंबर माह के अंक में स्थान मिला एवं पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर हमारे नायक के रूप में चयन किया गया । बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीजी पोर्टल पर पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से कोरोना काल में शिक्षा की धारा अनवरत रखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की गई है ।इसी के तहत स्कूलों, में गांव में शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों और नवाचार को सूचीबद्ध किया गया है जिसमें गरियाबंद जिले के विकासखंड गरियाबंद शासकीय प्राथमिक शाला खुर्सीडीह संकुल – घटौद के शिक्षक पुनारद राम निषाद को स्थान मिलने पर प्राचार्य बी पी कोसले ,संकुल समन्वयक हुमेश्वर लाल सिंन्हा, कुशाराम यादव ,दुर्योधन सिंह मरकाम, नूतन मरकाम, यशवंत यादव, सरपंच महेंद्र सिंह नागेश ,समस्त शिक्षक गण एवं ग्राम वासियों ने बधाई दी।
कोरोना काल में श्रेष्ठ नवाचार व कार्यों के लिए शिक्षा के गोठ एवं हमारे नायक में पुनारद निषाद का चयन
