प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने गुरूर विकासखण्ड के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का किया निरीक्षण

Share this

बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज गुरूर विकासखण्ड के बाढ़ प्रभावित ग्राम फागुन्दाह और ग्राम अकलवारा का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने ग्राम फागुन्दाह में निमार्णाधीन डायवर्सन पूल का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वहॉ ग्रामीणों से चर्चा किया और अतिवर्षा से फसलों एवं मकानों को हुई क्षति का आंकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने तथा प्रभावितों को मुआवजा दिलाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र पडौति, तहसीलदार आदि मौजूद थे।

आयुष्मान कार्ड बनाने में बालोद जिला प्रथम
बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने और शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने गंभीरतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 सितम्बर 2021 की स्थिति में जिले में 10 लाख 12 हजार 52 हितग्राही में से 05 लाख 64 हजार 774 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 55.8 प्रतिशत है। जिसमें से 63 हजार 428 हितग्राहियों को निःशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला बालोद राज्य स्तर में प्रथम स्थान पर है। आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है। उन्होंने बताया कि हितग्राही स्वयं व परिवार के सदस्यों को साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड एंव मोबाईल नम्बर की जानकारी लेकर जिले के च्वाईस सेंटरों तथा सभी पंजीकृत चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने एवं हितग्राहियों को कार्ड उपलब्ध कराने का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के छुटे हुए हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिये 30 सितम्बर 2021 तक विशेष पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने योजना के तहत शतप्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

जिला कार्यालय से ‘‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ‘‘ को किया गया रवाना
बालोद : आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत् आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से ‘‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ‘‘ को जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव की उपस्थिति में झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला एवं जनपद स्तर पर विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करने अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के संबंध में प्रचार-प्रसार गतिविधि अंतर्गत सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा, स्वच्छाग्राहियों का सम्मान, सामुहिक श्रमदान, सरपंच एवं सचिवों से जिला स्तर से संवाद आदि का आयेाजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत् 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा‘‘ प्रारंभ किया गया है।

सोलर पंप लगने से बेहतर कृषि कार्य कर रहा किसान जगदीश राम
बालोद : डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम फुलसुन्दरी का किसान जगदीश राम शासन की सौर सुजला योजना का लाभ लेकर बेहतर कृषि कार्य कर रहा है। क्रेडा विभाग द्वारा सौर सुजला योजना अंतर्गत किसान जगदीश राम के खेत में मार्च 2020-21 में 03 एच.पी. का सोलर पंप स्थापित किया गया। इससे उसे फसलों की सिंचाई की सुविधा हो रही है। क्रेडा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 03 एच.पी. का सोलर पंप की स्थापना के लिए दो लाख रूपए खर्च आता है। किसान जगदीश राम को क्रेडा विभाग से अनुदान उपरांत मात्र दस हजार रूपए में सोलर पंप दिया गया। किसान जगदीश राम ने बताया कि फसलों की सिंचाई के लिए पहले वह बारिश पर निर्भर रहता था। सोलर पंप स्थापना के बाद वह फसलों की सिंचाई अच्छे से कर पा रहा है और साल में दो फसल लेकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीयन एवं भौतिक सत्यापन कार्य जारी
बालोद : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले में पंजीयन एवं भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री एन.एल.पाण्डे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर चलाऐ जा रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल में छह हजार रूपए तीन किश्त में प्रदाय की जाती है। योजना का क्रियान्वयन पूर्व में राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा था। जुलाई 2020 से यह योजना कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल कृषकों का पंजीयन संख्या 1,43,785 है, जो योजना का लाभ ले रहे है। पंजीकृत कृषकों में से कुछ कृषकों का पूर्व में पंजीयन करते समय त्रुटिवश जानकारी इन्द्राज किया गया था। उन्होंने बताया कि पंजीकृत कृषकों का भौतिक सत्यापन के लिए सूची प्राप्त हुआ है। वर्ष 2020-21 में 05 प्रतिशत भौतिक सत्यापन के 5,918 कृषकों की सूची प्राप्त हुआ था, जिसका भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2021-22 में 10 प्रतिशत भौतिक सत्यापन के लिए 12,341 कृषकों की सूची प्राप्त हुई है। जिसका सत्यापन कार्य प्रगतिरत है। कृषि विभाग के पदस्थ मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषकों का सत्यापन किया जा रहा है। जो कृषकों के द्वारा वेब पोर्टल में स्वंय या सी.एस.सी के माध्यम से जो पंजीयन किये है उन कृषकों को कार्यालय उप संचालक कृषि जिला बालोद द्वारा फोन संदेश दिया जा रहा है और उनका भौतिक सत्यापन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत कृषकों में से कुछ कृषकों का आधार नंबंर, खाता क्रमंाक, आई.एफ.एस.सी. कोड़ पंजीयन करते समय गलत एन्ट्री हुआ है, जिसे सुधार करने के लिए कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बालोद, गुरुर, डौण्डी, डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही एवं कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी बालोद में हेल्प डेस्क का स्थापना किया गया है। उन्होंने पात्र कृषकों से कहा है कि संबंधित कर्मचारी श्री दानेश्वर प्रसाद साहू, मोबाइल नम्बर 9685703312 से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सत्यापन कराएॅ। नवीन पंजीयन कृषि विभाग के मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा एवं कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी बालोद में किया जाएगा।

क्षितिज-अपार संभावनाएॅ अंतर्गत कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की जारी प्रावीण्य सूची पर दावा आपत्ति 25 सितम्बर तक
बालोद : समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि क्षितिज-अपार संभावनाएॅ अंतर्गत नियमित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों की सूची जिले के समस्त कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त की गई है। जिसके आधार पर कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्राठेमा की छात्रा आरती पिता मन्नूलाल (94.66 प्रतिशत) और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचान्दुर के छात्र पुरण पिता महेन्द्र (92 प्रतिशत) है। कक्षा बारहवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जं.सांकरा की छात्रा रागिनी पिता बैशाखू (93.80 प्रतिशत) और स.शि.मं.उ.मा.वि. दल्लीराजहरा के छात्र शांतनु नायक पिता उत्तम (93 प्रतिशत) है। उप संचालक ने बताया कि उपरोक्त प्रावीण्य सूची पर यदि किसी दिव्यांग छात्र या छात्रा (निःशक्तता 40 प्रतिशत या अधिक) को आपत्ति हो तो वे दावा आपत्ति 25 सितम्बर 2021 को शाम पॉच बजे तक कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण विभाग में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 16 सितम्बर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी
बालोद : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 16 सितम्बर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.के. सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद अंतर्गत टाउन हॉल बालोद, प्राथ.स्वा.केन्द्र लाटाबोड़, प्राथ.स्वा.केन्द्र ज.सांकरा, प्राथ.स्वा.केन्द्र पीपरछेडी, ग्राम पंचायत तरौद, ग्राम पंचायत धौराभाठा, ग्राम पंचायत रेवती नवागांव, ग्राम पंचायत कोहंगाटोला, ग्राम पंचायत बरही, ग्राम पंचायत देवारभाठ, ग्राम पंचायत चिरईगोडी, ग्राम पंचायत कन्नेवाडा, ग्राम पंचायत झलमला, ग्राम पंचायत टेकापार, ग्राम पंचायत परसोदा झ., ग्राम पंचायत खैरतराई, ग्राम पंचायत नेवारीकला, ग्राम पंचायत उमरादाह ग्राम पंचायत बघमरा, ग्राम पंचायत निपानी, ग्राम पंचायत भेडिया नवागांव, ग्राम पंचायत भेंगारी, ग्राम पंचायत लिमोरा, विकासखंड डौण्डी अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडोंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाडुला, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, वार्ड नं.2 अंगारमोती मंदिर दल्लीराजहरा, वार्ड नं. 22 सतनाम भवन दल्लीराजहरा, ग्राम बम्हनी, अवारी, पथराटोला, पटेली, कंजेली, साल्हे, मथेना, कुआंगोदी, ढोरी ठेमा, वार्ड नं. 17 दल्ली राजहरा, विकासखंड डौण्डीलोहारा अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी बंगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनकापार, ग्राम रायपुरा, खरतुली, बुंदेली, कुम्हालोरी, बैहाकुआं, साल्हे, कुआगांव, पीपरखार क, भरनाभाठ, आसरा, आलीखुटा व घीना, विकासखंड गुंडरदेही अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द कलंगपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिराई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलोदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, बरबसपुर(माहुद बी), राहुद, पांगरी, तिलोदा, नाहन्दा, ओटेबन्द, परना, नवागांव दु, कोडेवा, पिरिद, पायला, चराचार, खपरी, दाबाडीह, सतमरा, खुटेरी रंग, खर्रा, भेन्द्रा, तवेरा, खलारी, सिकोसा, पैरी, रजोली, चिचबोड, जरवाय, अचौद, मोहन्दीपाट, भिलाई, विकासखंड गुरूर अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम कंवर, अकलवारा, पेरपार, मोहारा, हसदा, डोटोपार, भूलनडबरी, तितुरगहन, जेवरतला, सुर्रा, मुजलागोदी, ढोकला, खर्रा, खैरडिगी, सुनईडोगरी, बड़भूम, उसरवारा, धनोरा, कपरमेटा, सोरर, व चंदनबिरही में टीकाकरण किया जाएगा।

जिले में अब तक 839 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
बालोद : जिले में चालू मानसून सत्र के दौरान 01 जून से आज 15 सितंबर 2021 तक 839 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद तहसील में अब तक 856.1 मिलीमीटर, गुरूर तहसील में 852.6 मिलीमीटर, गुण्डरदेही तहसील में 769 मिलीमीटर, डौण्डी तहसील में 809.8 मिलीमीटर, डौण्डीलोहारा तहसील में 941.9 मिलीमीटर और अर्जुन्दा तहसील में 804.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *