प्रांतीय वॉच

समाज सेवी संस्था के प्रमुख अजय पप्पू मोटवानी ने 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला का किया अंतिम संस्कार

Share this
  • 119 लाशों का अब तक समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी की टीम ने कर चुकी है दाह संस्कार

अक्कू रिजवी/कांकेर : शुक्रवार को जन सहयोग समाज सेवी संगठन के द्वारा मृतिका सुखबती लहरें पति मंगलदास उम्र 70 वर्ष निवासी इंदिरा आवास शिवनगर कांकेर में अकेली रहती थी जिनका आज कफन दफन किया गया मृतिका सुखबती लहरें जो इंदिरा आवास शिवनगर में अकेली रहती थी जिनका कफन दफन करने के लिए जनसहयोग समाज सेवी संगठन से उनके रिश्तेदारों के द्वारा निवेदन किया गया जिसके पश्चात जन सहयोग समाज सेवी संगठन के द्वारा मृतिका सुखबती लहरें पति मंगलदास का ससम्मान कफन दफन आज किया गया जिसमें जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी , समाज सेवी मोहन सेनापति , चरण यादव , करण नेताम , सदासाहू , अमित लहरें, जगदीश नेताम, राहुल सिंह, रसुकलाल मंडावी, राकेश सेठिया, हरीश कुमार, पटेल अमर सिंह पोटाई, लखन पोटाई आदि इस दाह संस्कार में उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *