जशपुर। काँग्रेस विधायक यू डी मिंज एक बार फिर से हिन्दू कार्ड खेलने में सफल रहे।बीते दिनों कुनकुरी से लगे पंडरीपानी में गणेश मंदिर की गणेश प्रतिमा विखंडित किये जाने के बाद विधायक यु डी मिंज ने इससे पहले की विपक्ष हो हल्ला मचाये और घटना को शियासी हवा दे पूरी घटना को ही हाईजैक कर लिया। प्रतिमा टूटने की खबर सुनते ही विधायक मंदिर पहुँच गए और न केवल माहौल को शांत कराया बल्कि मंदिर के जीर्णोद्धार और प्रतिमा के पुनः प्राणप्रतिष्ठा किये जाने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले लिया। बताया जाता है कि विधायक यु डी मिंज द्वारा प्रतिमा को फिर से स्थापित करने के लिए विशेष आर्थिक सहयोग किया और 5 सितंबर को उनकी मौजूदगी में फिर से गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई । गणेश प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने विधायक सीधे राजधानी रायपुर से पंडरी पानी पहुंचे और पूजा में शामिल होकर धर्म निरपेक्षता को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा । आपको बता दें कि कुनकुरी से लगे पंडरीपानी में विगत दिनों स्थानीय व्यक्ति के द्वारा गणेश प्रतिमा को विखंडित कर दिया गया था ।घटना को अंजाम देने के अगले ही दिन पूलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था ।
काँग्रेस विधायक ने खेला हिन्दू कार्ड, सब काम गणेश की शरण मे पहुँचे काँग्रेस विधायक ,पढिये पूरी खबर जानिए सियासत की इनसाईड स्टोरी
![](https://dainikchhattisgarhwatch.com/wp-content/uploads/2021/09/ml-1.jpg)