कमलेश लव्हत्रे/बिलासपुर : बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरतोरी मे ठेठवार यादव समाज के सामुदायिक भवन का उद्घाटन जिसकी लागत 6.50 लाख रुपये विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक के कर कमलों से किया गया साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ छोटे छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों के बीच किया गया समाज के प्रति समर्पित युवा वर्ग को जो अपने समाज के प्रतिअपने6 कार्यों का दायित्व निर्वहन कर रहे है उनको श्री फल शाल और भगवान श्री कृष्ण के बालरूप चित्रण का प्रतीक चिन्ह नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक जी के हाथो प्रदान किया गया l इस अवसर पर जनपद पंचायत बिल्हा अध्यक्ष श्रीमती राधिका जितेन्द्र जोगी, जनपद सदस्य लुकेश्वरी यादव, सरपंच प्रणेता यादव जी, डॉ.लक्ष्मण यादव, डॉ. रामकुमार कौशिक ,कमल मरावी,रामनाथ , पुरुषोत्तम, बलिराम ,नरेश ,मिथलेश, हरीश, गणेश, मुकेश यादव, मनीष , गजेन्द्र, वीरेन्द्र, दिनेश, आशु , कीर्ति, बंटी मनहरण, मोनु ,गिरधारी नेटी, ओमप्रकाश शान्डे सहित यादव समाज के सभी प्रबुद्ध ज़न युवा कार्यकर्ता छोटे छोटे बच्चे उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया
