संतोष ठाकुर/तखतपुर। ग्राम पंचायत भिलौनी में चल रहे श्री मद भागवत महापुराण कथा का श्रवण करने जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री परिवार सहित शामिल हुुए। इस दौरान श्रीमती क्षत्री ने पूजा कर श्री फल अर्पण किये साथ ही ग्राम भिलौनी में चल रहे श्री मद भागवत कथा का समापन मंगलवार को होगा। कथा का समय सुबह ९ से १२ बजे तक व शाम् ३ से ६ बजे तक है।जिसमे कथा वाचक श्री शिव नारायण अवस्थी है। आयोजक यादव समाज को मद भागवत में दान हेतु सहयोग राशि दिये । वही ग्राम पंचायत भिलौनी में जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री ने विकास के विभिन्न कार्य स्वीकृत कराये गये है। जिनमे निर्माण कार्य, मुक्ति धाम, व सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए ग्राम वासियों ने आभार प्रकट कर एक और सांस्कृतिक मंच की मांग की जिसे जिला पंचायत सदस्य ने स्वीकृत कराने का आश्वासन दिये।
जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री श्री मद भागवत कथा मे शामिल हुये
