रवि सेन/तेंदुकोना : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदुकोना में विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास दिनांक 28 अगस्त 2021 से प्रारम्भ की गई जो। प्रत्येक शानिवार दोपहर 2 से 4.30 और रविवार प्रातः 11.30 से दोपहर 2.30 तक आयोजित की जाएगी जिसमे अध्यापन का कार्य गोविंदा चंद्राकर ( गोविंदा कोचिंग इंस्टीट्यूट बागबाहरा ) एवं विद्यालय के शिक्षक कोमल ध्रुवंशी (व्याख्याता वाणिज्य)व संजय श्रीवास्तव (व्यावसायिक प्रशिक्षक)द्वारा किया जा रहा है , जिसमे रेलवे , राष्ट्रीय प्रतिभा चयन खोज परीक्षा ,प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा , सी जी पी एस सी , एस एस सी – जी डी, पुलिस भर्ती आदि परीक्षाओ के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया जा रहा है विद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मानसिंग दीवान एवं शाला के प्राचार्य जी एस ठाकुर सर की अनुमति एवं पालकों की सहमति व कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए शाला की ये कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसमे तेंदुकोना एवं समीपस्थ ग्राम के प्रतिभागी विषयवार अध्ययन व साप्ताहिक टेस्ट से लाभान्वित हो रहे है।
तेंदुकोना में प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास

