राजनांदगांव/डोंगरगांव : डोंगरगढ़ नगर के नए अस्पताल भवन के लोकार्पण का मामला पूरी तरह से राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गया है। यहां बीते 15 अगस्त को अस्पताल भवन का लोकार्पण किया गया था, जिसमें लोकार्पण के पूर्व अतिथि चयन को लेकर कांग्रेस भाजपा और प्रशासन के बीच काफी तनातनी रही। इस कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड भी चार बार छपवा गए। वहीं लोकार्पण पट्टिका में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू के नाम को लेकर भाजयुमो ने मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन
इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रशासन को एक ज्ञापन देकर गैर अतिथि के नाम को अंकित करने तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का अनादर एवं प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं करने का हवाला देकर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के नाम को मिटाने की मांग की थी। मांग के अनुरूप कार्रवाई नहीं होता देख शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया।
पुलिस के साथ हुई खींचतान
भाजयुमो के कार्यकर्ता अस्पताल भवन में लगे बोर्ड से ब्लॉक अध्यक्ष का नाम मिटाने के लिए कालिख लेकर निकले जिन्हें पुलिस और प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय के पास ही बेरिकेटिंग कर रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक दलेश्वर साहू के खिलाफ काफी जमकर नारेबाजी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी धक्का-मुक्की और खींचतान भी हुई। अंतत: पुलिस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां से उन्हें मुचलके पर रिहा किए जाने की खबर है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।