कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : जिला कांग्रेस सेवादल बिलासपुर के तत्वधान में तिलक नगर स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की पुण्यतिथि मनाई गई सर्वप्रथम वंदे मातरम के साथ डॉक्टर हार्डेकर जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अपहृत कर सेवादल के शहर अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरेशी एवं महिला शहर अध्यक्ष संध्या राव ने श्रद्धांजलि अर्पित की प्रदेश महासचिव अन्नपूर्णा ध्रुव प्रदेश सचिव मोतीलाल कुर्रे जिला मीडिया अध्यक्ष कमल दुसेजा यंग ब्रिगेड अध्यक्ष मनीषा श्रीवास ग्रामीण अध्यक्ष गंगाराम लास्कर ने सभा को संबोधित किया तथा कार्यक्रम को सूर्यमणि तिवारी सहित प्रदेश उप कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर यादव ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में शहर कोऑर्डिनेटर तिलक नेताम जिला महासचिव भजन सिंह गांधी जिला महासचिव उत्तरा सक्सेना जिला महासचिव कमलेश सोनी शुभ लक्ष्मी मास्टर मुकेश धमगाये ब्लॉक अध्यक्ष सरकंडा क्षेत्र दीपक राचेलवर आभार प्रकट भजन सिंह गांधी ने किया जिस में उपस्थित जिला महासचिव आरती ठाकुर प्रमोद कुमार यादव महत्रु भार्गव आरिफ शेख प्रशांत यादव प्रदीप पांडे आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी कमल दुसेजा जाने दी
सेवा दल के संस्थापक का सेवादल ने जन्मदिन मनाया

