देश दुनिया वॉच

ट्रेनिंग के दौरान बाड़मेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Share this

बाड़मेर : भारतीय वायुसेना (IAF) का एक मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान आज बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल पायलट सुरक्षित है. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. भारतीय वायुसेना (IAF) ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम करीब 5.30 बजे पश्चिमी क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के लिए भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. किसी जमाने में फाइटर जेट मिग-21 विमान भारतीय वायुसेना की रीढ़ माने जाते थे. लेकिन अब ये विमान न तो जंग के लिए और न ही उड़ान के लिए फिट हैं. हालांकि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मिग-21 बाइसन विमान ने ही पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के छक्के छुड़ाए थे. वायुसेना 1960 से मिग-21 विमानों का इस्तेमाल कर रही है.

मई में भी हुआ था क्रैश

इससे पहले मई महीने में भी फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया था. पंजाब के मोगा शहर में 20-21 मई की दरमियानी रात एक बजे के करीब फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया. ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान मोगा में क्रैश हो गया. हादसे के बाद विमान आग के शोलों में बदल गया. अगले दिन सुबह पायलट अभिनव चौधरी का शव बरामद कर लिया गया. पूरे हादसे की जांच के आदेश दिए गए थे. हादसे के बारे में भारतीय वायुसेना के अफसरों का कहना था कि मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया. काफी मशक्कत के बाद पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *